Friday, May 15, 2020

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार, राज्य में कुल मरीज 1005 हुए। 


बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1005 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 413 हो गयी है। 
सुपौल की बात की जाए तो 2  पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं । रामदत्तपट्टी और बसंतपुर रहने वाले हैं । 

Friday, May 1, 2020

अनिल सिंह


जय श्री राम, 

साथियों मै अनिल सिंह आप का साथी आपका भाई।
वर्ष 2018 -2019 आप लोगों के बीच मे मै एक सफल छात्र संघ का नेता रहा । उस समय हम से जितना संभव रहा उतना ईमानदारी और लगन के साथ B. S.S Collage, supaul प्रांगण मे एक सिपाई के तरह, सभी छात्र- छात्रा को एक साफ- सही कॉलेज से जुड़ी सभी तरह के सूचना देता रहा । आज अभी आप लोगों का प्यार हमे मिल रहा हैं । इस प्यार और स्नेह के लिये अभी को कोटी - कोटी धन्यबाद ।
सुपौल के सभी छात्र बंधु को अनिल सिंह आपको धन्यबाद करते हैं ।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम जुड़े रहें,
जहाँ आपको कॉलेज के सभी सूचना मिलते रहेंगे ।